CM आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश, भाजपा विधायक पर बलात्कार का आरोप

UP के लखनऊ जिले में एक महिला ने CM आवास के बाहर आत्महत्या करने की कोशिश की। इतना ही नहीं महिला ने उन्नाव से बांगरमऊ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप भी लगाया है।

बताया जा रहा है कि जब पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराना चाहा तो विधायक द्वारा उसे और उसके परिवार को बेहद प्रताड़ित किया गया जिसके चलते उसे यह कदम उठाना पड़ा,महिला का आरोप है कि BJP विधायक ने अपने साथियों के साथ मिलकर जून 2017 में रेप किया और आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई,महिला ने यह भी कहा कि 3 अप्रैल को हथियारों से लैस विधायक का भाई अपने गुर्गों के साथ पीड़िता के घर पर आ धमका और परिवार के लोगों को जमकर पीटा।इस मामले में पुलिस अधिकारीयों ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला के परिवार और दूसरे पक्ष का पिछले करीब 10-12 साल से विवाद चल रहा है। उन्होंने बताया कि केस लखनऊ ट्रांसफर करा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच करेगी उसके बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top