आज भारत बंद को देखते हुए गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। हालांकि पूरे प्रदेश में ऑफिशियली बंद की कोई घोषणा नहीं की गई है। इसके बावजूद सरकार पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है। गृहमंत्री ने इस संबंध में अपने आवास पर एक कंट्रोल रूम बनाया है, जिसके माध्यम से वह पूरे प्रदेश के SP से सीधे जुड़े रहेंगे।गृहमंत्री ने कहा कि किसी भी संस्था ने हमें आधिकारिक तौर पर बंद की घोषणा के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस तरह का दुष्प्रचार हो रहा है। उसे रोकने की कार्यवाही की जा रही है। इससे जुड़े मैसेज करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दो-तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और ऐसे सोशल मैसेजों को लगातार नजर रखी जा रही है। बंद की घोषणा का असर भिंड, मुरैना और ग्वालियर के अलावा बालाघाट, सागर, दमोह, गुना, दतिया और शिवपुरी जिलों को संवेदनशील माना जा रहा है, गृहमंत्री ने इस संबंध में सभी आईजी और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बुलाई, जिसमें कड़े निर्देश दिए गए हैं। उनसे कहा गया है कि किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करें।