माँ कभी स्कूल नहीं गई, बेटे का IIM में चयन

प्रतिभा कभी संसाधनों की मोहताज नहीं होती यह साबित कर दिखाया आईआईएम की परीक्षा में चयनित हुए जबलपुर के सनी ने, ख़ास बात यह है कि पापा दसवीं में फेल और मां कभी स्कूल ही नहीं गई, लेकिन इनका बेटा सनी रजक देश के टॉप कॉलेजों में शिक्षा ले रहा है। पिता ने हमेशा से सपना देखा था कि बेटे को दसवीं तक पढ़ाना है। बेटे की किस्मत में इससे कहीं अधिक शिक्षा हासिल करना लिखा था।
यही वजह है कि आज बेटा ट्रिपल आईटीडीएम से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और कैट की परीक्षा में देश से चयनित कुल 300 छात्रों में वो भी शामिल है। आईआईएम बैंगलोर और अहमदाबाद के लिए चयनित हुए सनी ने अपनी अब तक की जर्नी को नईदुनिया के साथ साझा किया और बताया कि किस पारिवारिक परिवेश से निकलकर वो उच्च शिक्षा हासिल करने के पात्र हुए हैं।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top