
बताया जा रहा है कि लाला का बगीचा में रहने वाले सचिन सिसौदिया पेट दर्द की शिकायत के चलते पिछले दो दिनों से सचिन एमवाय अस्पताल की चौथी मंजिल पर स्थित वार्ड क्रमांक 22 में भर्ती थासचिन जब सो कर उठा उसके बाद से ही उसका व्यवहार अजीब सा हो गया था. उठने के बाद से ही वह बार-बार सामने लगी खिड़की को देखकर कह रहा था कि उसे कोई बुला रहा है. बेटे को घबराया व डरा देख मां ने उसे समझाया कि डरने की कोई बात नहीं है और खिड़की के पास कोई नहीं है. बेटे को समझाने के बाद मां उसके लिए पानी लेने चली गई. पानी लेकर जब कंचन वापस लौटी तो सचिन अपने पलंग पर नहीं था. बेटे को पलंग से गायब देख मां को चिंता होने लगी.कंचन ने आसपास के पलंग पर लेटे मरीजों से सचिन के बारे में पूछा तो सबने कहा कि उन्हें नहीं मालूम की सचिन कहां गया. इसके बाद मां ने सचिन की तलाश प्रारंभ कर दी. आसपास तलाशने के बाद कंचन ने जब वार्ड में बने बाथरूम में जाकर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. वहां उसका बेटा फांसी के फंदे पर लटका हुआ था.