हिंसा: मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज भी कर्फ्यू, INTERNET बंद, ट्रेनें प्रभावित

SC /ST कानून में दिए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सोमवार (2 अप्रैल) को भारत बंद के दौरान मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में उग्र हुआ आंदोलन और भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या आठ हो गई है.देशभर में भारत बंद के चलते मध्यप्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, भिंड और चंबल के कई स्थानों से हिंसा की खबरें सबसे ज्यादा सामने आई। कई जिलों में हालात अभी भी सामान्य नहीं हुए हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन ने ग्वालियर, मुरैना और भिंड में बुधवार को भी कर्फ्यू जारी रहने के निर्देश दिए हैं।मगंलवार देश शाम मुरैना में एक पुलिस टुकड़ी पर पत्थरबाजी करने के आरोप में 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में देशभर में 2 अप्रैल को दलितों के भारत बंद के चलते कई राज्यों में लोग सड़कों पर उतर आए। इस दौरान विरोध प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया, जिसमें अब तक 14 लोगों की मौत हुई है।इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई स्थानों में रोड़वेज बसों, स्कूली वाहनों और बाइक को आग के हवाले कर दिया था।

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top