बॉलीवुड स्टार Salmaan Khan जेल से रिहा होने के बाद अपनी दुनिया,अपने काम पर वापस हो गए है, 7 अप्रैल के दिन काले हिरण शिकार मामले में जोधपुर सेशंस कोर्ट से जमानत मिलने के एक दिन बाद वे RACE-3 में अपने को-स्टार साकिब सलेम की बर्थडे पार्टी में पहुंचे. सलमान ने साकिब और बॉबी के साथ बर्थडे पार्टी खूब एन्जॉय की,साकिब के घर पर हुई इस पार्टी में रेस-3 की स्टारकास्ट मौजूद थी. साकिब के घर के बाहर सलमान स्पॉट किए गए. उनके साथ रितेश देशमुख भी मौजूद थे.इससे पहले सलमान एक स्कूल के एनुअल डे पर स्टूडेंट्स के बीच पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने बच्चों के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताया. इस मौके पर सलमान काफी खुश नजर आए. सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ बातचीत करते उनके वीडियो को शेयर किया गया है.