
दिसंबर में पीएससी ने 202 पदों के साथ परीक्षा का ऐलान किया था। इसके बाद 20 और 21 मार्च को लगातार पद बढ़ाए गए। ये पद उपपंजीयक, जिला पंजीयक और मुख्य नगर पालिका अधिकारी के थे। पद वृद्धि के इन दो संशोधनों के साथ ही कुल पदों की संख्या बढ़कर 234 तक पहुंच गई थी। शनिवार को हुई ताजा वृद्धि के साथ ही कुल पदों की संख्या 282 हो गई है। हालांकि उम्मीदवार पदों में खासी बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे थे।पीएससी के परीक्षा नियंत्रक दिनेश जैन के मुताबिक पदों में वृद्धि संबंधित विभाग की मांग और प्रस्ताव के आधार पर की जाती है। चर्चा में विभाग में ज्यादा पदों की बात कही जाती है, लेकिन कई बार लिखित प्रस्ताव कम पदों का आता है। राजस्व विभाग ने जितने पदों का प्रस्ताव भेजा, उसी अनुसार अभी नायब तहसीलदार के पद जोड़े गए