SC /ST कानून में दिए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ आज भी कई जगह तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। बुधवार को भिंड जिले के गोहद में पशु अस्पताल के सामने बाथम समाज के लोगों ने पुलिस फोर्स पर पथराव कर दिया गया। इससे एसडीएम और एसडीओपी बाल-बाल बचे। यहां पर रैपिड एक्शन फोर्स को लगाया गया है, थोड़ी देर में पशु अस्पताल के पास पहुंचे आरएएफ ने लोगों को वहां से खदेड़ा। इस दौराप पथराव करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आई हैं। कर्फ्यू तीसरे दिन भी जारी है और इंटरनेट सेवाएं बंद हैं।
प्रशासन ने हालांकि सुबह कुछ देर के लिए लोगों को राहत दी और उन्हें जरूरी सामान खरीदने की इजाजत दी। इस बीच नगर पालिका के सामने कुछ असामाजिक तत्वों ने गन्ने की एक गुमटी जला दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात काबू किया और फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। जानकारी के मुताबिक भिंड में हिंसक आंदोलन के बाद कुल 33 एफआईआर दर्ज की हैं और अभी तक 25 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।