Priya prakash के खिलाफ SC में अर्जी, आंख मटकाने को बताया खुदा की तौहीन

रातोंरात नेशनल क्रश बनी कजरारी आंखों वाली साउथ की एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. प्रिया के खिलाफ हैदराबाद के दो लोगों ने 'खुदा की तौहीन' का आरोप लगाया है. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि 'आंखें मटकाना' और 'आंख मारना' इस्लाम के खिलाफ है.यह भी कहा कि आँखों को मटकाना इस्लाम में हराम है,

बार एंड बेंच के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिका में कहा गया है कि इस गाने में 'आपत्तिजनक दृश्य' हैं. उनका कहना है कि इस गाने के बोल को जिन दृश्यों के साथ फिल्माया गया, वह 'ईशनिंदा' जैसा है.प्रिया प्रकाश के खिलाफ इससे पहले भी केस दर्ज हो चुका है. सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई इस नई पिटीशन में ‘मनिक्य मलाराया पूवी (Manikya Malaraya Poovi)’ गाने को फिल्म से हटाने की मांग की गई है.इस गाने के खिलाफ फरवरी में भी महाराष्ट्र के एक स्थानीय संगठन ने मुस्लिमों की भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया था. फिल्‍म के निर्देशक ओमर लुलु के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई थी.
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top