
बार एंड बेंच के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिका में कहा गया है कि इस गाने में 'आपत्तिजनक दृश्य' हैं. उनका कहना है कि इस गाने के बोल को जिन दृश्यों के साथ फिल्माया गया, वह 'ईशनिंदा' जैसा है.प्रिया प्रकाश के खिलाफ इससे पहले भी केस दर्ज हो चुका है. सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई इस नई पिटीशन में ‘मनिक्य मलाराया पूवी (Manikya Malaraya Poovi)’ गाने को फिल्म से हटाने की मांग की गई है.इस गाने के खिलाफ फरवरी में भी महाराष्ट्र के एक स्थानीय संगठन ने मुस्लिमों की भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया था. फिल्म के निर्देशक ओमर लुलु के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई थी.