बॉलीवुड के सुपर स्टार Salman Khan को आज जमानत मिलते ही उनके लाखों चहेते फैंस के चेहरे ख़ुशी से खिल गए,बता दें कि काला हिरण शिकार मामले में ...

सेशन कोर्ट के इस आदेश की कॉपी सीजेएम अदालत में भेजी जाएगी, जिसके बाद सलमान की रिहाई का आदेश जोधपुर सेंट्रल जेल को भेजा जाएगा और उन्हें रिहा किया जाएगा। सलमान खान के वकील ने बताया कि सत्र न्यायाधीश रविंद्र कुमार जोशी की अदालत ने 50,000 रुपये के निची मुचलके और 25,000 रुपये के दो स्योरिटी बॉन्ड पर उन्हें जमानत दे दी है। वह आज शाम तक ही जेल से बाहर आ सकते हैं। इसके साथ ही उनकी सजा को सस्पेंड कर दिया गया है,
COMMENTS