शादी के कारण Sonam Kapoor एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं हैं
Sonam Kapoor एक बार फिर सुर्खियों में आ गयी है,इस बार सब्जेक्ट है उनकी अपनी शादी। सोनम दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा को पिछले कुछ सालों से डेट कर रही हैं. अब दोनों की शादी की चर्चा फिर जोरों पर हैं. पहले खबरें थी कि सोनम और आनंद जोधपुर या उदयपुर में सात फेरे लेंगे, इसके बाद खबरें आई कि दोनों स्विट्जरलैंड में शादी कर सकते हैं. अब सूत्रों के हवाले से खबर हैं कि दोनों 6 और 7 मई को मुंबई में ही शादी करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म वीरे दी वेडिंग की रिलीज से पहले सोनम शादी के बंधन में बंध जायेगी.बताया जा रहा है इस शादी में 150 लोग शामिल होंगे.शादी के लिए रणबीर कपूर, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण को न्योता दिया जा चुका है,ऐसा भी ज्ञात हुआ है कि परिवार जोर-शोर से शादी की तैयरियों में जुटा है. शादी जुहू या फिर बांद्रा के किसी होटल में हो सकती है.
COMMENTS