Aishwarya Rai Bachchan हाल ही में पुणे एक इवेंट में पहुंची,जहाँ उन्हें पुणे की बंट कम्युनिटी द्वारा Woman of Substance के टाइटल से सम्मानित किया। इस प्रोग्राम में सबसे ज्यादा चर्चा में ऐश्वर्या का पिंक इंडियन लुक रहा। उन्होंने शनिवार शाम को आयोजित हुए इस इवेंट में हॉट पिंक कलर का लहंगा पहना था. इस ड्रेस को साड़ी स्टाइल में ड्रेप किया गया था। ऐश्वर्या लंबे समय बाद 'फन्ने खान' से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं वे जल्द फन्ने खां में अनिल कपूर के साथ दिखाई देंगी पिछले दिनों इस फिल्म का लुक जारी हुआ था.जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 में भी संभवतः ऐश्वर्या की झलक नजर आये।