CBSE NEWS - Veer Gatha Project के 25 विजेताओं की घोषणा

(CBSC-Central Board  Secondary Education) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा Veer Gatha Project के 25 विजेताओं की घोषणा कर दी है. यह घोषणा सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर की गई है. जिसे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है. 

गौरतलब है कि वीरगाथा प्रोजेक्ट का आयोजन मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस और मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन द्वारा Mygov  द्वारा ऑल इंडिया लेवल पर 21 अक्टूबर 2021 से 20 नवंबर 2021 तक देश के सभी राज्यों और 
केंद्र शासित प्रदेशों  में कक्षा 3rd से 12th तक के सभी  सीबीएसई एफिलिएटिड स्कूलों में किया गया था.

 इस प्रोजेक्ट में करीब 8 लोग बच्चों ने पार्टिसिपेट किया और कुल 19,123 एंट्रीस कोशॉर्टलिस्टेड किया गया और सीबीएसई पोर्टल पर अपलोड भी किया गया. जिसमें से 2701 एंट्रीस को स्टेट बोर्ड ने माय गवर्नमेंट पोर्टल पर भी अपलोड किया. CBSE और SCERT दोनों लेवल पर 
इवोल्यूशन के बाद  25 स्टूडेंट्स  को सिलेक्ट किया गया है. 
वीरगाथा प्रोजेक्ट के लिए चुने गए विद्यार्थियों का रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा
https://www.gallantryawards.gov.in/ और https://indianrdc.mod.gov.in/ पर भी देखा जा सकता है.
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top